ताज़ा-ख़बर

झारखंड की तरक्की और उन्नति के लिए जनता हेमंत को दोबारा सीएम की गद्दी पर बिठाए: कल्पना सोरेन

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार6 दिन पहलेझारखण्ड

कल्पना ने कहा कि हेमंत 5 महीने जेल में रहकर बाहर आए और जनता के हित में कई कल्याणकारी काम को धरातल पर उतारने का काम किया है।

पाकुड़। झामुमो की फायर ब्रांड स्टार कैंपेनर कल्पना सोरेन ने गुरुवार को हिरणपुर फुटबॉल मैदान में लिट्टीपाड़ा विधानसभा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में जनता को संबोधित कर उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। कल्पना ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में कई योजनाओं को बंद करने का काम किया, लेकिन 2019 में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद ओल्ड पेंशन योजना, 20 लाख लोगों को अबुवा आवास, सर्वजन पेंशन सहित कई योजनाओं को देने का काम जनता के बीच में किया है।

22.jpg उन्होंने कहा कि यह देश चलेगा तो बाबा साहेब के बनाए गए संविधान के अनुसार चलेगा। आज केंद्र में बैठे लोग दिखावे के नाम पर आदिवासियों के हितैषी बने हुए हैं, लेकिन आज विधानसभा से सरना कोड पारित कर भेजने के बाद भी केंद्र सरकार उसे दबाए बैठी है। आज झारखंड में खासकर आदिवासियों की हितेषी बनने वाली भाजपा के लोग आज मणिपुर में आदिवासियों पर हुई अत्याचार पर क्यों चुप है, उन्हें जवाब देना चाहिए।

कल्पना ने कहा कि हेमंत 5 महीने जेल में रहकर बाहर आए और जनता के हित में कई कल्याणकारी काम को धरातल पर उतारने का काम किया है। आज हमें संकल्प लेने की जरूरत है और झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है। ताकि झारखंड और यहां के लोग खुशहाल और तरक्की कर सके।सभा को स्थानीय सांसद विजय हांसदा, पार्टी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, जिला अध्यक्ष श्याम यादव , राजद जिला अध्यक्ष श्री मारिया, कांग्रेस के मनोवर आलम सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

इन्हें भी पढ़ें.