ताज़ा-ख़बर

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को मिली Y-प्लस सुरक्षा, बोले - हमारे ऊपर खतरा है इसलिए बढ़ाई गई सुरक्षा

रिपोर्ट: VBN News Desk81 दिन पहलेबिहार

पत्रकारों के सवाल पर तेज प्रताप का तंज - आप लोग सब मेरे पीछे ही पड़े रहते हैं

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को मिली Y-प्लस सुरक्षा, बोले - हमारे ऊपर खतरा है इसलिए बढ़ाई गई सुरक्षा

पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार की ओर से Y-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा श्रेणी के तहत अब उनके साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लगभग 11 से 12 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे। तेज प्रताप यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे ऊपर खतरा है इसलिए सरकार ने सुरक्षा बढ़ाई है और वाई-प्लस सुरक्षा दी गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा किसी राजनीतिक कारण से नहीं बल्कि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर दी गई है। पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आपका विशेष ध्यान रख रही है?, तो तेज प्रताप ने हल्के फुल्के अंदाज़ में कहा कि आप लोग सब मेरे पीछे ही पड़े रहते हैं। राजनीतिक हलकों में इस फैसले को लेकर चर्चाएँ तेज हैं। कई विपक्षी दल इसे केंद्र और तेज प्रताप के बीच संभावित राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देख रहे हैं जबकि राजद समर्थकों ने कहा कि यह निर्णय केवल सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें.