राजनगर में बारिश पीड़ितों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, दिया मकान मरम्मत का भरोसा
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और किसी भी प्रभावित व्यक्ति को सहायता से वंचित न रखा जाए।

सरायकेला : लगातार हो रही बारिश के बीच सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। श्री सोरेन ने पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिनके भी घर बारिश में टूटे हैं समय रहते उनके मकानों की मरम्मत कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह आपदा की इस घड़ी में हर जरूरतमंद के साथ खड़े हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय अंचलाधिकारी (सीओ) एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को तत्काल राहत व पुनर्वास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और किसी भी प्रभावित व्यक्ति को सहायता से वंचित न रखा जाए।