पूर्व विधायक अकिल अख्तर का गृह प्रखंड आगमन पर बरहरवा प्रखंड कमिटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया
श्रीकुंड बाजार स्थित पार्टी ऑफिस में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुनः गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

By Ajay Kumar
पाकुड़।एआईएमआईएम ज्वाइन करने के पश्चात पहली बार सड़क मार्ग से अपना आवासीय क्षेत्र पहुंचने से पहले कुसमा(कोटालपोखर) पर बरहरवा प्रखंड कमिटी के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया साथ ही श्रीकुंड बाजार स्थित पार्टी ऑफिस में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुनः गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे और जनता की आवाज को मजबूती से उठाएंगे और असद्दुदीन ओवैसी शुक्रिया अदा किया और कहा की आगामी चुनाव में लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में मजबुती के साथ लड़ेंगे और एआईएमआईएम पार्टी को बड़ी सफलता दिलाएंगे।
युवा नेता अफिफ अमसल ने अपने संबोधन में कहा की एआईएमआईएम पार्टी एवं असद्दुदीन ओवैसी साहब की बातों पर अमल करते हुए क्षेत्र के युवाओं एवं लोगों की परेशानियां को सुनते हुए हल करने की कोशिश करूंगा एवं उनके सुख-दुख में हमेशा साथ निभाऊंगा। साथ ही भव्य स्वागत समारोह में डॉक्टर आदिल अख्तर भी साक्षी बनकर उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में बरहरवा प्रखंड के अंसार अली (मिंटू),मो. साइबान,अब्दुल मालिक,सरफराज अहमद,अब्दुल कलाम,हैदर अली,आसू, इमदादुल,मासुद,अमीर,करीम,शेर अली,वहीदुर,इसराइल,वसीम अख्तर सहित पार्टी के दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।