पूर्व राजद जिला अध्यक्ष ने लगाया कथित रंगदार छोटू घोष, तापस घोष समेत 15-20 लोगों पर 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर सरकारी अमीन को भगाने का आरोप
सरायकेला में रंगदारी को लेकर विवाद, जमीन सीमांकन रोकने का आरोप

सरायकेला-खरसावां : जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकर गांव निवासी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व जिला अध्यक्ष गजानंद साहू ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है। गजानंद साहू ने अपने आवेदन में कहा कि उन्होंने मौजा टिकर के खाता संख्या 623, प्लॉट संख्या 2945, रकबा 27 डिसमिल भूमि का सीमांकन कराने के लिए सरकारी स्तर पर वाद संख्या 69/25-26 दर्ज कराया था। इस पर 14 अगस्त को सरकारी अमीन सीमांकन करने पहुंचे तभी क्षेत्र के कथित रंगदार छोटू घोष, तापस घोष समेत 15-20 लोगों ने पहुंचकर विवाद खड़ा कर दिया और सरकारी अमीन को वहां से भगा दिया। आवेदक ने बताया कि पूर्व में भी छोटू घोष और तापस घोष ने उनसे 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। इसकी लिखित शिकायत थाना, एसपी और एसडीओ को दी गई थी। लेकिन अब भी आरोपी रंगदारी नहीं देने पर जमीन का सीमांकन नहीं होने देने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके घर निर्माण के लिए रखे गए पांच ट्रैक्टर ईंटों में से दो ट्रैक्टर ईंटों की चोरी भी आरोपियों ने की है। साथ ही असामाजिक तत्वों से सांठगांठ कर कभी भी उनके और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया जा सकता है। गजानंद साहू ने कहा कि यदि आरोपियों के पास जमीन संबंधी कोई दावा है तो उन्हें अंचल अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना चाहिए था न कि मारपीट और सरकारी कामकाज में बाधा डालकर अमीन को भगाना चाहिए। यह आचरण रंगदारी और सरकारी कार्य में बाधा का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि छोटू घोष, तापस घोष और अन्य आरोपियों के खिलाफ रंगदारी, सरकारी कार्य में बाधा और जानलेवा धमकी देने का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाए।