ताज़ा-ख़बर

पहाड़िया युवती से सामूहिक दुष्क र्म

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

चालक सहित चार युवक हिरासत में

पहाड़िया युवती से सामूहिक दुष्क र्म

दुमका, । जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के गुमरा जंगल में एक पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती एक ट्रक चालक के साथ जंगल में थी। इसी दौरान चार युवक वहां पहुंचे। उन्होंने पहले ट्रक चालक और युवती के साथ मारपीट की और फिर ट्रक चालक के सामने ही युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलते ही काठीकुंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक सहित चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

इन्हें भी पढ़ें.