ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया पुलिस का अवैध विदेशी शराब के गोदाम पर छापा, हजारों लीटर विदेशी शराब और बियर के साथ निर्माण सामग्री भी जब्त

रिपोर्ट: MANISH 19 दिन पहलेअपराध

अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस की सख्ती, गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

गम्हरिया पुलिस का अवैध विदेशी शराब के गोदाम पर छापा, हजारों लीटर विदेशी शराब और बियर के साथ निर्माण सामग्री भी जब्त

सरायकेला : गम्हरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम कमलपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। गम्हरिया पुलिस को 13 मार्च 2025 की रात करीब 10 बजे गुप्त सूचना मिली कि ग्राम कमलपुर में झरी केवर्त के घर में अवैध रूप से विदेशी शराब का निर्माण और भंडारण किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा जहां गोविंदा केवर्त द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने और स्टॉक करने की पुष्टि हुई। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में विदेशी शराब, स्प्रिट, बोतलों के ढक्कन और शराब के नकली रैपर मिले। बरामद किए गए सामानों में बड़वाइजर बियर 130 पेटी, बीरा बूम बियर 81 पेटी, मैजिक रम (750 एमएल) 47 पेटी में कुल 2067 लीटर, शराब के ढक्कन, रैपर (लेबल) तथा स्प्रिट करीब 1400 लीटर शामिल हैं। पुलिस ने जब्त किए गए सभी सामानों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गम्हरिया पुलिस का कहना है कि अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। इस छापेमारी से स्पष्ट है कि इलाके में शराब माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। पुलिस प्रशासन अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गया है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

इन्हें भी पढ़ें.