ताज़ा-ख़बर

टाटा स्टील अंतर डिविजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में जनरल ऑफिस टीम बनी चैंपियन

रिपोर्ट: VBN News Desk18 घंटे पहलेखेल

तीन दिवसीय अंतर डिविजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ।

टाटा स्टील अंतर डिविजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में जनरल ऑफिस टीम बनी चैंपियन

जमशेदपुर : टाटा स्टील के खेल विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर डिविजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट 30 जून से 2 जुलाई तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टेबल टेनिस ट्रेनिंग सेंटर में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में टाटा स्टील के 17 इकाइयों के कुल 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 113 पुरुष और 22 महिला खिलाड़ी शामिल थे। मुख्य अतिथि प्रवेश नारंग (चीफ, जीएसपी एंड वन सप्लाई चेन) तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों में मुक़ुल विनायक चौधरी (चीफ, स्पोर्ट्स) और विभूति अडेसरा (हेड, इवेंट्स एंड ट्रेनिंग सेंटर) शामिल थे। जनरल ऑफिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। टीम टीएम, जीएसपी एंड वन सप्लाई चेन उपविजेता रही जबकि वेस्ट बोकारो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला एकल वर्ग में पहली बार प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जनरल ऑफिस की एस. वसंता विजेता बनीं। वेस्ट बोकारो की अक्षिता पटेल उपविजेता और जनरल ऑफिस की दीपा कुमारी मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष एकल वर्ग में जनरल ऑफिस के दिनेश रक्षित ने खिताब जीता जबकि जीएसपी एंड वन सप्लाई चेन के प्रवेश नारंग उपविजेता रहे। वहीं जनरल ऑफिस के मयंक ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता को निष्पक्ष और नियमबद्ध तरीके से संपन्न कराने में उज्ज्वल चटर्जी, एल. एन. मित्रा, वैभव शर्मा, करण राज और प्रतमवीर भामरा जैसे अनुभवी तकनीकी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन्हें भी पढ़ें.