घाटशिला उपचुनाव: सुबह 9 बजे तक 17.33 प्रतिशत हुआ मतदान
वेबकास्टिंग के माध्यम से सीईओ, डीईओ और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है

पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया समय पर प्रारंभ हुई और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध नजर आए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग के माध्यम से सीईओ, डीईओ और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी स्वयं जिला नियंत्रण कक्ष से वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और अब तक मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रहा है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उपायुक्त ने बताया कि सुबह 9 बजे तक घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में 17.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लें।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मतदान की गति धीरे-धीरे बढ़ रही है और दोपहर तक मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। निर्वाचन आयोग की टीम लगातार संपर्क में है और जिला स्तर पर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।