ताज़ा-ख़बर

आईजी ने लोक सभा चुनाव की तैयारी को लें साहिबगंज ,पाकुड़ एसपी के साथ की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार145 दिन पहलेझारखण्ड

दिए आवश्यक निर्देश

पाकुड़। संथाल परगना की आईजी ए विजया लक्ष्मी सोमवार को पाकुड़ पहुंचकर लोकसभा चुनाव को ले सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में आइजी ने साहिबगंज और पाकुड़ एसपी के साथ बूथ केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी, सुरक्षा बलों की तैनाती ,बॉर्डर एरिया में चेक नाका पर चौकसी, बॉर्डर सील और रूट चार्ट सहित अन्य मुद्दे पर समीक्षा की। पाकुड़ में लोकसभा चुनाव को ले पाकुड़ पुलिस की तैयारी पर संतोष जताते हुए आइजी ने मीडिया से मुखातिब हो बताया कि चुनाव की तैयारी को समीक्षा करने यहां पहुंची हूं ।वर्क प्लान, सुरक्षा बलों की तैनाती,रूट प्लान के विषय पर समीक्षा की गई है । 3.jpg

उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला में चुनाव की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से की गई है लगभग 95% तैयारी पूरी कर ली गई है ,जो कमी है उसके बारे में निर्देश दिए गए हैं। बॉर्डर एरिया को चुनाव के दिन सील करने को कहा गया है और चेक पोस्ट पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। बैठक में साहिबगंज एसपी गौरव कुमार, पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, एस डी पी ओ सहित अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.