ताज़ा-ख़बर

चैनपुर में बकरी लूट कांड का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 6 में से 6 बकरी बरामद

रिपोर्ट: शनिरंजन 5 घंटे पहलेअपराध

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में बढ़ा विश्वास

चैनपुर में बकरी लूट कांड का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 6 में से 6 बकरी बरामद

चैनपुर : थाना क्षेत्र के छीछवानी पंचायत अंतर्गत लंगड़ा मोड़ निवासी 85 वर्षीय कहरु ग्वाला के घर से शनिवार रात हुई 6 बकरी-खस्सी की लूट मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूट की गई सभी 6 बकरियों को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में इबरार खान (20), शाहील खान (20), सद्दाम खान (29) और इमरान अंसारी (30) शामिल हैं। सभी आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी कहरु ग्वाला को जान से मारने की धमकी देकर उसके घर से बकरियां लूटकर फरार हो गए थे। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक महेंद्र करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन चौधरी, अशोक कुमार, विजय उरांव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। बरामद की गई बकरियों को जिम्मा नामा पर कहरु ग्वाला को वापस सौंप दिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है। बकरी चोरी की लगातार घटनाओं से पशुपालक चिंतित थे। अब पुलिस की सक्रियता से उनमें सुरक्षा का विश्वास जगा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

इन्हें भी पढ़ें.