बांदु हाट मैदान में गोल्डन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, खेल के साथ अनूठी प्रतियोगिताएं भी आयोजित
चियरलीडर्स ने बढ़ाया आकर्षण, दर्शकों की उमड़ी भीड़, सामुदायिक जुड़ाव और खेल भावना का प्रतीक बना टूर्नामेंट

(सागर गोप) नीमडीह : प्रखंड अंतर्गत बांदु हाट मैदान में रविवार को गोल्डन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन-6) का शानदार आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें पवन स्पोर्टिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। क्रिकेट टूर्नामेंट के अलावा इस आयोजन में लंबे बाल, लंबी मूंछें, लंबे नाखून, सबसे लंबा व्यक्ति, मैट्रिक टॉपर एवं इंटरमीडिएट टॉपर जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विजेताओं को नारायण गोप, शिबराम मुदी, भगतराम हजाम एवं श्यामल बरण पांडे के हाथों पुरस्कृत किया गया।
अतिथियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
लाकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया शिबराम मुदी की अगुवाई में जेकेएलएम के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो को सम्मानित किया गया। वहीं आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के निर्देश पर अलोक कुमार, संदीप महतो, भुवन लोहार एवं राजाराम महतो भी कार्यक्रम में शामिल हुए जिन्हें लाकड़ी पंचायत के उप-मुखिया नारायण गोप ने बुके देकर सम्मानित किया। इसके अलावा झामुमो युवा नेता सचिन गोप को भी कमिटी की ओर से सम्मानित किया गया।
विजेता और उपविजेता टीम को मिला नकद पुरस्कार
फाइनल मुकाबले में पवन स्पोर्टिंग टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। विजेता टीम पवन स्पोर्टिंग को 55,000 रुपये का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम मुखिया स्पोर्टिंग को 40,000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कमेंट्री और अंपायरिंग ने बढ़ाई रोमांचकता
इस रोमांचक टूर्नामेंट की कमेंट्री बबलू, फाल्गुनी एवं रमेश ने मिलकर की जिससे दर्शकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। मैच को राज, राम एवं भजन जी ने बतौर अंपायर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। इस टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि छह चेयरलीडर्स ने अपने आकर्षक प्रदर्शन से खिलाड़ियों और दर्शकों का मन मोह लिया। गाँव में इस तरह का भव्य आयोजन विरले ही देखने को मिलता है जिससे स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस वार्षिक टूर्नामेंट का आयोजन कमिटी के सदस्यों एवं स्थानीय सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस बार भी यह टूर्नामेंट गाँव के सामुदायिक जुड़ाव और खेल भावना का प्रतीक बन गया। खेल प्रेमियों की भारी भीड़ इस आयोजन की सफलता को दर्शाती है।