ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया में जीपीएल-2025 का भव्य आगाज़, ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

रिपोर्ट: MANISH 21 दिन पहलेखेल

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

गम्हरिया में जीपीएल-2025 का भव्य आगाज़, ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

गम्हरिया : ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को एक मंच देने के उद्देश्य से जीपीएल (गम्हरिया प्रीमियर लीग) का शानदार आगाज़ शनिवार को गम्हरिया के उपरबेड़ा फुटबॉल मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सत्यदेव क्रिकेट अकैडमी द्वारा 13 से 20 अप्रैल तक किया जा रहा है।

IMG-20250413-WA0025.jpg

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने सबसे पहले दिवंगत मजदूर नेता रतीलाल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उद्घाटन मैच से पहले उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गम्हरिया रॉयल्स की ओर से एक प्रतीकात्मक गेंद पर स्ट्राइक कर जीपीएल की शुरुआत की।

IMG-20250413-WA0026.jpg

इस मौके पर कलिकापुर पंचायत की मुखिया सविता हांसदा एवं वार्ड सदस्य विना देवी ने नारियल फोड़ और फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। जीपीएल 2025 की खास बात यह है कि प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है। सभी टीमों को 12 लीग मैच खेलने होंगे। इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 75,000 रुपये एवं ट्रॉफी जबकि उपविजेता को 50,000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उद्घाटन मैच में गम्हरिया योद्धा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बनाए, गम्हरिया रॉयल्स ने 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की तथा सौरव कंचन (गम्हरिया रॉयल्स) रहे मैन ऑफ द मैच।

IMG-20250413-WA0017.jpg

जीपीएल की टीमें एवं उनके मालिक

  1. गम्हरिया रॉयल्स - सुमन कुमार
  2. गम्हरिया स्ट्राइकर - बबलू यादव
  3. गम्हरिया योद्धा - अचिन कुंडू
  4. गम्हरिया चैलेंजर - राकेश महतो
  5. गम्हरिया किंग - धनेश्वर मंडल
  6. गम्हरिया टाइटन्स - बाबू शर्मा
  7. गम्हरिया चारभिर - प्रलय कुमार उपाध्याय
  8. गम्हरिया पैंथर्स - मंगल भुइंया

सत्यदेव क्रिकेट अकैडमी की कोचिंग टीम में अंकेश चौधरी, विकास कुमार, अरविंद पासवान, विक्की राज चौधरी, राजन शर्मा और उनके सहयोगी रविकांत निषाद, सुनील कुमार, रोहित कुमार, अखिलेश यादव, आकाश, राजू लोहार शामिल हैं। जीपीएल 2025 के इस आयोजन ने क्षेत्र में खेल भावना और युवा प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।

इन्हें भी पढ़ें.