ताज़ा-ख़बर

शुभकामना दिवस: परमवीर अलवर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में छात्र-छात्राओं को दी गई शुभकामनाएं

रिपोर्ट: शनिरंजन 33 दिन पहलेझारखण्ड

अमित उरांव को मिस्टर फेयरवेल और मनीषा कुमारी को मिस फेयरवेल का ताज मिला।

शुभकामना दिवस: परमवीर अलवर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में छात्र-छात्राओं को दी गई शुभकामनाएं

चैनपुर- परमवीर अलवर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में इंटरमीडिएट सेकेंड ईयर के छात्र-छात्राओं के लिए शुभकामना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिसेसा पूजा के मुख्य अतिथि फादर अमित डांग ने छात्र-छात्राओं को फोकस निर्धारित कर पढ़ाई करने की सलाह दी। कॉलेज के प्रिंसिपल फादर अगस्तुस एक्का ने अपने संबोधन में कहा कि निरंतर कड़ी मेहनत सफलता का राज है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से आत्मबल, सकारात्मक सोच, और लक्ष्य सेट करके परीक्षा की तैयारी करने और लिखने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बीए सेमेस्टर चार की ओर से मंगलाचरण नाच, बीए सेमेस्टर टू और वन की ओर से फिल्मी और नागपुरिया नाच, इंटरमीडिएट पर्थम की ओर से वेलकम गान, आधुनिक नाच, अभिनंदन पत्र, शुभकामना गीत एवं मिसेसा गीत की प्रस्तुति की गई। इंटर फाइनल एक्जाम देने वाले छात्र-छात्राओं की ओर से भी विदाई पत्र और विदाई गीत की प्रस्तुति की गई।

अमित उरांव को मिस्टर फेयरवेल और मनीषा कुमारी को मिस फेयरवेल का ताज मिला। कॉलेज की ओर से सभी को फाइल और आउटगोइंग छात्र-छात्राओं की ओर से कॉलेज को उपहार और उद्गार प्रस्तुत किया गया। वेलकम भाषण इसमिता कुजूर ने दिया, धन्यवाद ज्ञापन मिस पुष्पा तेरेसा एक्का ने किया, और मंच संचालन नेहा खलखो और उज्ज्वल उरांव ने किया। इस शुभकामना समारोह में मुख्य रूप से कॉलेज के सुपीरियर फादर अदिप तिग्गा, फादर अमरित खेरवार, सर बुंदीप लकड़ा, सर अलविन लकड़ा, अनुपम, मिस विक्टोरिया, मिस लूडिया, मिसेस अंजना कुजूर, सर अमित कुजूर, वेयास, नीलिमा, हेलारिया एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.