गुरुजी के आवास पहुंच उनके पार्थिव शरीर को नमन कर दिनेश मरांडी ने दी श्रद्धांजलि
बताया कि गुरु जी के नेमरा में आज होने वाली अंत्येष्टि में भी वे मौजूद रहेंगे।

पाकुड़। लिट्टीपाड़ा विधानसभा से झामुमो के पूर्व विधायक रहे दिनेश मरांडी ने गुरु जी के निधन पर मोराबादी स्थित उनके आवास पर पहुंच नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दिनेश गुरु जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन कर उन्हें अंतिम जोहार किया।
आवास पर गुरु जी के परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी । बताया कि गुरु जी के नेमरा में आज होने वाली अंत्येष्टि में भी वे मौजूद रहेंगे।
इन्हें भी पढ़ें.