पचवारा नॉर्थ कोल ब्लॉक की अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष, सचिव थाना प्रभारी से मुलाकात कर किया स्वागत
उन्हें प्रशासन की ओर से सहयोग करने का भरोसा दिया।

पाकुड़। पचवारा नॉर्थ कॉल ब्लॉक से विस्थापितों का अनुश्रवण एवं नियंत्रण कार्य समिति के सदस्यों ने गुरुवार को अमरापारा थाना पहुंचकर नव पदस्थापित थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर ललन कुमार शर्मा से औपचारिक मुलाकात की। समिति के अध्यक्ष सुरेश टुडू, सचिव रमेश मुर्मू ने थाना प्रभारी को बुके भेंट कर उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी। थाना प्रभारी ने सभी सदस्यों का परिचय जाना और हर संभव समिति के कार्यों में नियमानुसार सहयोग करने का उन्हें आश्वासन दिया। समिति के लोगों से विस्थापित क्षेत्र की समस्या से उनसे जाना और समझा।
तत्पश्चात उन्हें प्रशासन की ओर से सहयोग करने का भरोसा दिया। औपचारिक मुलाकात में समिति के सदस्य बेणेश्वर टुडू, महत्तम टुडू, प्रधान आंद्रियास टुडू, शिवधन हेंब्रम, सुशील बेसरा, महत्तम हेंब्रम और गोपीन हेंब्रम मौजूद थे।