स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में प्रधानाध्यापक शमशुल होदा मासूम निलंबित, विभागीय कार्रवाई शुरू
छात्राओं से अश्लील हरकत के आरोप में शिक्षा विभाग सख्त, आरोपी प्रधानाचार्य का मुख्यालय बदला, केवल जीवन भत्ता मिलेगा

अररिया जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटहारा में छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोपों में आरोपी प्रधानाचार्य शमशुल होदा मासूम पर अब शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी ज्ञापांक 2939 के तहत आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय नरपतगंज प्रखंड शिक्षा केंद्र तय किया गया है, जहां उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। कार्यालय आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि प्रधानाचार्य का आचरण शिक्षक मर्यादा के प्रतिकूल, अशोभनीय और महिला उत्पीड़न श्रेणी में प्रथम दृष्ट्या प्रमाणित पाया गया है। इसलिए बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के तहत उनके विरुद्ध निलंबन और आगे कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कक्षा 6, 7 और 8 की कई छात्राओं को प्रलोभन, धमकी और गलत नीयत से छूने तथा छेड़खानी का आरोप लगने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी प्रधानाध्यापक को घंटों बंधक बनाकर रखा था। पुलिस अभिरक्षा में भी आक्रोशित लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की थी। इस घटना ने पूरे इलाके में शिक्षा व्यवस्था और स्कूली छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।