हेमलाल ने केंदुआ में जतरा मेला का किया उद्घाटन
कहा, लोग हेमंत सोरेन के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें

हिरणपुर । हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत के केंदुआ गांव में आदिवासी इवेन गंवाता क्लब द्वारा रविवार को जतरा मेला सह चरक मेला का आयोजन किया गया । मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मु शामिल हुए। मेले में लागड़े एनएच, रिकॉर्डिंग डांस, पहाड़िया नाच इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है।
जिसमें से रिकॉर्डिंग डांस में प्रथम पुरस्कार 10000 द्वितीय पुरस्कार 8000 वहीं, लागड़े एनएच में प्रथम पुरस्कार 20000 द्वितीय पुरस्कार 15 000 तिथि पुरस्कार 10000, व पहाड़ियां न में प्रथम पुरस्कार 4000 द्वितीय पुरस्कार 3 000 तृतीय पुरस्कार 2000 रखा गया है, वही कमेटी के अध्यक्ष मनोज टुडू ने बताया कि इस मेलों का आयोजन काफी वर्षों से होता आ रहा है इस मेले में दूर-दूर से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं,वही मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक हेमलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जनता के लिए कई कल्याणकारी योजना चला रही हैं।
जनता को भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए योजनाओं का लाभ लेने की जरूरत है। मेले में पारंपरिक आदिवासी नृत्य टीम के द्वारा बेहतर प्रदर्शन को देखकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें आर्थिक सहयोग देकर सम्मानित किया। इस मेले को सफल बनाने के लिए कमेटी के सचिव सोम टुडू कोषाध्यक्ष बुधराई हांसदा, कमल सोरेन, कीरानी टुडू, मार्ले मुर्मू की अहम भूमिका रही। इस मौके पर जम्मू के जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष इसाक अंसारी, रहीम अंसारी, रंजन साह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।