हेमलाल ने आठ करोड़ 68 लाख के लागत की चार सड़क रिपेयरिंग वर्क की रखी आधारशिला
कहा, जल्द लोगों को पानी की समस्या से मिलेगी निजात
पाकुड़। लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक हेमलाल मुर्मू ने रविवार को हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत चार सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। 8 करोड़ 68 लाख के लागत से 19.44 किलोमीटर रिपेयरिंग वर्क का आधारशिला रखी गई।
विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृत केंदुआ तुरसाडीह होते हुए कोटालपोखर 269.643 करोड़ की लागत , नारायणडीह धोवाडांगाल से शिमलधाब द्वारा 98.193लाख की , खजूर दंगा से धरनीपहाड़ पहाड़ियाटोला तक 322.217 लाख , व हिरणपुर पी० डब्लू ० डी पथ से हाथकाठी मोड होते हुए बरमसिया बेसिक स्कूल तक 178.289लाख से नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।
विधायक हेमलाल ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को बताया कि क्षेत्र के सड़क , पेयजल सहित सभी समस्याओं का निदान की जाएगी। लिट्टीपाड़ा में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की दिशा में गंभीर है और इस इलाके में डीप बोरिंग का काम शुरू हो गया है ,बहुत जल्द ही और लोगों को गांव में वाटर सप्लाई का लाभ मिलेगा।
कहा कि लोगों को बोरिंग के माध्यम से बिजली न रहने के बावजूद डिजी जनरेटर सेट लगाकर वहां की स्थानीय आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के माध्यम से उनकी देखरेख में लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। इस अवसर पर झामूमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम , प्रखंड संयोजक इसहाक अंसारी , रंजन साहा , विकास मुर्मू , गुलाम अंसारी प्रसाद हसदा सहित विभाग सहायक अभियंता, कनीय अभियंता जय राज कुजूर उपस्थित थे।