ताज़ा-ख़बर

स्व रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने हेमलाल मुर्मू घोड़ाबांध पहुंचे, परिवार वालों से मिल दी सांत्वना

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

हेमलाल मुर्मू ने शोकाकुल परिवार को ढांढस देते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया

स्व रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने हेमलाल मुर्मू घोड़ाबांध पहुंचे, परिवार वालों से मिल दी सांत्वना

पाकुड़। लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक हेमलाल मुर्मू गुरुवार को स्वर्गीय रामदास सोरेन के घोड़ा बांध स्थित उनके आवास पर पहुंचे। उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के पश्चात हेमलाल मुर्मू उनकी पत्नी और बेटे से मुलाकात की। 2.jpg घंटों देर तक वहां रुककर हेमलाल मुर्मू ने शोकाकुल परिवार को ढांढस देते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के पश्चात श्री मुर्मू ने कहा कि रामदास सोरेन जमीनी नेता थे। उन्होंने लंबी संघर्ष और आंदोलन के बदौलत पार्टी में अपनी पहचान बनाई थी, उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को निभाया। उनके संघर्ष और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इन्हें भी पढ़ें.