ताज़ा-ख़बर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन, गम्हरिया में विशाल आक्रोश मार्च

रिपोर्ट: MANISH 2 घंटे पहलेझारखण्ड

वीएचपी जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास का आह्वान, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार करे हस्तक्षेप

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन, गम्हरिया में विशाल आक्रोश मार्च

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक (जो जिले के सबसे व्यस्त चौराहों में गिना जाता है) पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व वीएचपी के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने किया। आयोजन में गम्हरिया प्रखंड इकाई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। मार्च के दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदर्शनकारियों ने दुर्गा मैदान के समीप श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जहां बांग्लादेश में मारे गए एक हिंदू युवक दीपू चन्द्र दास को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद आक्रोश मार्च पुनः लाल बिल्डिंग चौक पहुंचा जहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और नारेबाजी की गई। मीडिया से बातचीत में वीएचपी जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने भारत सरकार से इस मुद्दे पर कूटनीतिक हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रभावी पहल आवश्यक है और मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं वीएचपी गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई ने भी प्रदर्शन को संबोधित किया। उन्होंने संगठन की ओर से विरोध दर्ज कराने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजित सिंह, वीएचपी के प्रखंड संयोजक आकाश दास, मंत्री रूपेश गोराई, धनंजय स्वर्णकार, नीतिश सिंह, संजय गोराई, राजा ठाकुर, अमन सिंह, मास नायक, बॉबी, गुरु सरदार, अभिजीत मुखर्जी, रिंकू नायक, विशाल गोराई, राहुल दास, सूरज गोराई, राहुल गोराई, कार्तिक गोराई, ओमकार, सुमन डे, कुंदन, मंगल घोष, बुद्धेश्वर मॉरल, मनीष मुखर्जी, अनुदेव लोहार, आशुतोष बेज, अनुराग चौधरी, गोपाल दास, निलय दास, किट्टू श्रीवास्तव, चीकू डे, राजा हेंब्रम, सवेरा, गोलू सिंह, अभिषेक मॉरल, जीत दास, प्रकाश गोराई, प्रतिम डे, देवाशीष दास, दीप बॉस, झंटू नायक, गौतम नायक, टीपू नायक , निशांत सेतु, प्रभास महतो, हिमांशु, मोहित सहित काफी संख्या में हिंदू संगठन के लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे l

इन्हें भी पढ़ें.