दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
पहला सेमीफाइनल पैकपाड़ा एवं छोटा धनसरिया के बीच खेला गया जिसमें 0-4 से जीत दर्ज करते हुए छोटा धनसरिया फाईनल में जगह बनाया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में हरिणडांगा टीम ने जिदातो को 0-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
बीईईओ सुमिता मरांडी ने किया उद्घाटन
हिरणडांगा टीम ने जीता खिताब
स्वस्थ जीवन के लिए खेल-कूद जरुरी-बीईईओ
पाकुड़/ खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत जिदातो मिशन खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईईओ सुमिता मरांडी के द्वारा किया गया। पहला लीग मैच मवि हरिणडंगा एवं उउवि पोचाथोल के बीच खेला गया जिसमें हरिणडंगा विजयी रहा। वहीं दूसरा मैच मवि धनुषपूजा एवं मवि जिदातो के बीच खेला गया जिसमें जिदातो टीम विजेता बना। तीसरा मैच जमशेरपुर एवं छोटा धनसरिया के बीच खेला गया जिसमें छोटा धनसरिया विजयी रहा। चौथा मैच मवि पैकपाड़ा एवं उउवि रामचन्द्रपुर के बीच खेला गया जिसमें पैकपाड़ा विजयी रहा। पहला सेमीफाइनल पैकपाड़ा एवं छोटा धनसरिया के बीच खेला गया जिसमें 0-4 से जीत दर्ज करते हुए छोटा धनसरिया फाईनल में जगह बनाया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में हरिणडांगा टीम ने जिदातो को 0-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाईनल मुकाबले में हिरणडांगा टीम ने 0-2 गोलसे छोटा धनसरिया को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी बच्चों के लिए एमडीएम की व्यवस्था की गई थी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बीईईओ सुमिता मरांडी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरुरी है। वहीं खेल के क्षेत्र में बेहतर कैरियर भी है। आज झारखंड सरकार खेल के विकास को लेकर खेलो झारखंड के तहत विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन कर बेहतर प्लेटफार्म दे रही है वहीं पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी भी दे रही है। मौके पर बीपीओ बर्नाड हांसदा, खेल शिक्षक आलमगीर आलम, दिलीप कुमार राय, मुख्य रैफरी जय चौड़े, , मंगल मरांडी, दासू हेम्ब्रम,सकल हेम्ब्रम, पंकज मूर्मू, रोहित मंडल, प्रेम चंद महतो, दीपक प्रसाद,रासिकुल आलम, सुनी राम टूडू समेत अन्य मौजूद थे।