ताज़ा-ख़बर

अग्रसेन जयंती के मौके पर प्रश्न मंच, एकल, युगल एवं समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट: VBN News Desk363 दिन पहलेझारखण्ड

अग्रवरिष्ठजनों को सम्मान और मेडिकल कैंप का आयोजन कल वहीं 2 अक्टूबर को अग्रवाल सभा के 47 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल सभा का स्थापना दिवस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्षों एवं पूर्व मंत्रियों के सम्मान के साथ ही साथ ऐसे वरिष्ठ अग्रजन जिन्होंने 75 बसंत देखने की अनुपम उपलब्धि प्राप्त कर ली है।

अग्रसेन जयंती के मौके पर प्रश्न मंच, एकल, युगल एवं समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

Ranchi: श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 47 वां वार्षिकोत्सव 15 अक्टूबर 2023 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव 1 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। आज इसके तहत प्रश्न मंच, एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नित्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया । वहीं 2 अक्टूबर को अग्रवाल सभा के 47 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल सभा का स्थापना दिवस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्षों एवं पूर्व मंत्रियों के सम्मान के साथ ही साथ ऐसे वरिष्ठ अग्रजन जिन्होंने 75 बसंत देखने की अनुपम उपलब्धि प्राप्त कर ली है। वैसे अग्रवरिष्ठजनों के सम्मान समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार मे प्रात: 11 बजे से किया गया है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार खेतान होंगे। तथा अग्रवाल सभा के स्थापना दिवस के अवसर पर मेडिकल कैंप एवं सहभोज का भी आयोजन किया गया है। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, महोत्सव संयोजक सज्जन पाड़िया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने सभी से अनुरोध किया है कि कुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों एवं अग्रवाल सभा की स्थापना दिवस मे सपरिवार सम्मिलित हो तथा व्यक्तित्व एवं प्रतिभा विकास हेतु बच्चों एवं महिलाओं को प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

इन्हें भी पढ़ें.