रांची के बूटी मोड़ स्थित कपड़ा दुकान में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट, पिछले दिनों भी लगी थी आग

रांची : सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ के पास स्थित एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। इससे पहले रांची के अपर बाजार स्थित महावीर चौक के पास एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में भी भीषण आग लगी थी जिसमें कपड़ा व्यापारियों को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई थी। उस घटना में भी शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना गया था। लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग और स्थानीय लोग चिंतित हैं। वे प्रशासन से सुरक्षा मानकों की सख्त जांच करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।