ताज़ा-ख़बर

घर से भागी बड़ी बेटी तो परिजन ने छोटी नाबालिग बेटी से शादी की तैयारी कर दी

रिपोर्ट: 1 दिन पहलेझारखण्ड

ग्रामीणों की सूचना पर बीडीओ ने रेस्क्यू कर सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा

घर से भागी बड़ी बेटी तो परिजन ने छोटी नाबालिग बेटी से शादी की तैयारी कर दी

छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र में बारात आने के दिन दुल्हन के घर से भाग जाने के बाद परिजन नाबालिक छोटी बहन को शादी के मंडप में बैठाने की तैयारी में थे। इसी बीच किसी ने टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद जिले के आले अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बीडीओ आशीष कुमार साहू, सीडीपीओ शीला कुमारी व महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी दलबल के साथ गांव में जाकर नाबालिग छोटी बहन का रेस्क्यू कर सखी वन स्टेप सेंटर भेज दिया। इधर जब बीडीओ के नेतृत्व में रेस्क्यू करने टीम जब उक्त गांव गई तो परिजनों ने आग्रह किया कि बारात आने वाली है। ऐसे में बड़ी बेटी भाग गई है। समाज में प्रतिष्ठा बनी रहे इस कारण छोटी बेटी से शादी कराने की तैयारी की जा रही थी। परिजनों के आग्रह पर पुलिसिया दबाव बनाया गया तो घर से भागी बड़ी बेटी देर शाम घर लौट आई। लेकिन शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद बारात नहीं आई। शादी टाल दी गई। भागी बड़ी बेटी इंटर पास कर चुकी थी। छोटी नाबालिग नौवीं की छात्रा है।

इन्हें भी पढ़ें.