पाकुड़ में इंसानियत शर्मसार! विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, नौ संदिग्ध हिरासत में
अली बागान में वहशीपन की हदें पार, विधवा महिला से गैंगरेप में पुलिस ने तेजी से शुरू की कार्रवाई

पाकुड़ : जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के अली बागान इलाके में एक विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना की पुष्टि स्वयं पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है। एसपी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट को आगे की जांच में शामिल किया जाएगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर लगभग नौ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे नगर थाना में लगातार पूछताछ की जा रही है। कई महत्वपूर्ण इनपुट पुलिस के हाथ लगे हैं जिनके आधार पर पूरे मामले की परतें खोली जा रही हैं। पाकुड़ एसपी ने कहा कि अपराध में शामिल वास्तविक आरोपितों की पहचान कर उन्हें जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू को बारीकी से जांच रही है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश और दहशत दोनों का माहौल है। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों को जल्द सज़ा दिलाई जाएगी।