ताज़ा-ख़बर

धूम-धाम से मनाया गया श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 103 वा जन्मोत्सव

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai568 दिन पहलेझारखण्ड

इस शोभायात्रा में जिले भर से आए सैकड़ों आनंदमार्गीयों ने हिस्सा लिया

धूम-धाम से मनाया गया श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 103 वा जन्मोत्सव

मेदिनीनगर: आनंद मार्ग जागृति नई मुहोल्ला में आनंद मार्ग के संस्थापक श्रीश्री आनंदमूर्ति जी का 103 वा जन्मदिन आनंद पूर्णिमा उत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ आनंदमार्गी श्री बैजनाथ जी ने बताया कि आनंदमार्ग के संस्थापक प्रभात रंजन सरकार का जन्म 1921 की बुद्धपूर्णिमा के दिन जमांलपुर बिहार में हुआ था। उन्होंने मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए तांडव व कोशिकी तथा मानसिक एवं आध्यातमिक विकास के लिए साधना का मार्ग प्रशस्त करके आनंदमार्ग मिशन की स्थापना की। आनंद मार्ग मिशन समाज के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रहा। आज दुनिया के सभी देशों में आनंदमार्ग अपने मिशन का कार्य कर रहा है। 12.jpg

इस कार्यक्रम में नई मोहोल्ला स्थित आनंदमार्ग जागृति में सुबह से कीर्तन भजन साधना किया गया। शोभा यात्रा भी निकाली गई। शोभा यात्रा जागृति से स्टेशन रोड होते चर्च रोड, कचहरी चौक, सरकारी बस डिपो, छामुहान होते शदिक चौक, स्टेशन चौक होते वापस जागृति को समाप्त हुआ। इस शोभायात्रा में जिले भर से आए सैकड़ों आनंदमार्गीयों ने हिस्सा लिया और मानव मानव एक है मानव का धर्म एक है व अन्य के नारे लगाते हुए अपने समाज का प्रचार प्रसार किया। जागृति परिसर में बच्चों के लिए पेंटिंग, क्विज आदि का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वनाथ जी, लक्ष्मण सिंह, गोपाल, अरविंद, प्रदीप, रामस्वरूप देव, मणिकांत, दीपक, शंकरसन, सहज प्रिया, रेणु, मधुबाला, शारदा, पूनम समेत सैकड़ो अनंदमार्गी लोग उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.