साली से शादी करने पहुंचा पति, पत्नी और सास ने रंगेहाथों पकड़कर किया हंगामा
चतरा में निबंधन कार्यालय पर पारिवारिक विवाद से घंटों तनाव, भीड़ जुटी

चतरा : जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के सेरनगदाग निवासी मनीष कुमार (पिता हीरालाल साव) का बुधवार को पुराना कचहरी स्थित निबंधन कार्यालय में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। करीब दो घंटे तक मनीष, उसकी पहली पत्नी संगीता देवी (20 वर्ष), साली (काल्पनिक नाम – सुमन कुमारी, 18 वर्ष) और सास सोनी देवी के बीच जमकर हंगामा होता रहा। जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार की शादी वर्ष 2021 में केरेडारी निवासी संगीता कुमारी से हुई थी। संगीता और मनीष का एक नौ माह का दुधमुंहा बच्चा भी था। पत्नी का आरोप है कि बच्चे की मौत पति द्वारा दूध में जहर मिलाकर पिलाने से हुई। इस आरोप के बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहे। इसी बीच मनीष का अपनी साली सुमन से संबंध बन गया और बुधवार को दोनों शादी करने के लिए निबंधन कार्यालय पहुंच गए। लेकिन इसकी भनक पत्नी और सास को लग गई। दोनों ने वहां पहुंचकर मनीष और साली को पकड़ लिया और कार्यालय से बाहर खींच लाए। सास सोनी देवी ने दामाद को खूब फटकार लगाई और थाना ले जाने की जिद पर अड़ी रहीं। दूसरी ओर मनीष कुमार ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि संगीता द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता है। इस पूरे प्रकरण को लेकर निबंधन कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई और घंटों तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।