मेदिनीनगर सदर एसडीएम बनी आइएएस सुलोचना मीणा
पापा से किया था अफसर बनने का वादा, 22 साल में आइएएस बनीं सुलोचना मीणा

मेदिनीनगर:राजस्थान की रहने वाली सुलोचना मीणा ने 2022 बेच की यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता हासिल की है. अपने पहले ही प्रयास में सफल होकर सुलोचना हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई हैं.
उन्होंने अपने पापा से वादा किया था कि वह उनकी अफसर बिटिया बनकर दिखाएंगी. उसी वादे को पूरा करने के लिए सुलोचना मीणा मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर बन गईं.
इन्हें भी पढ़ें.