ताज़ा-ख़बर

ईचागढ़ में हत्या कांड का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेअपराध

लाठी-डंडे से मारपीट में घायल युवक की मौत, पुलिस ने बरामद किए हथियार

ईचागढ़ में हत्या कांड का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

इंचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानडीह गांव में हुई हत्या कांड का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। घटना 25 अगस्त को हुई थी जब गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर बुद्धेश्वर पुरान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान पातकुम अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी विशोखा देवी के फर्दबयान पर ईचागढ़ थाना कांड संख्या 61/2025 दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। कार्रवाई के दौरान नामजद पांच अभियुक्तों राजेन्द्र पुरान, टीपु पुरान, बांधनु पुरान, नेहरु पुरान और रामसिंगार पुरान को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी पुरानडीह गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। छापामारी दल ने कांड में प्रयुक्त तीन बांस के डंडे और एक लाठी भी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक विश्वजीत कुमार तिवारी, महांती सिंकु और ईचागढ़ थाना सशस्त्र बल शामिल रहे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत है और आगे ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.