ताज़ा-ख़बर

चुनाव जीतूंगा तो महागठबंधन के साथ मिल कर करूंगा काम

रिपोर्ट: अभय कुमार26 दिन पहलेझारखण्ड

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में मुनेश्वर उरांव ने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं की मांग पर चुनाव लड़ रहा हूं।

चुनाव जीतूंगा तो महागठबंधन के  साथ मिल कर करूंगा काम

Manika : मनिका विधान सभा चुनाव का नामांकन पत्र आज शुक्रवार की दोपहर 12 बजे कांग्रेस पार्टी के लातेहार जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में मुनेश्वर उरांव ने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं की मांग पर चुनाव लड़ रहा हूं। WhatsApp Video 2024-10-25 at 3.04.25 PM.mp4 वही कहा कि पूर्व मनिका विधान सभा के कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह से पार्टी कार्यकर्ता बहुत ही त्रस्त थी । वही कहा जिस उम्मीद से जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं ने 2019 में रामचंद्र सिंह को जिताया कर मनिका विधानसभा से विधायक बनाया और वो उम्मीद पूरी नहीं हुई और न ही क्षेत्र का विकास हुआ ।

वही कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैं भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा यदि जीत गया तो महा गठबंधन के साथ मिल कर हेमंत सोरेन को पुनः झारखंड राज्य का मुख्य मंत्री बनाऊंगा । ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी ने मनिका विधानसभा पर कांग्रेस की टिकट पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह को दुबारा से दिया है।

नामांकन के बाद नामांकन हाल के बाहर निकलने पर श्री उरांव को लातेहार कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान प्रदेश के नेता पप्पू पासवान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह गुड्डू सिंह नंदकिशोर यादव सगीर अंसारी समिति कई लोगों ने माला पहनकर जोरदार स्वागत किया

इन्हें भी पढ़ें.