ताज़ा-ख़बर

शांति नगर में वन विभाग की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग, बस्ती में डर का माहौल

रिपोर्ट: MANISH 17 दिन पहलेअपराध

स्थानीय लोगों का कहना है कि शांति नगर अब अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है।

शांति नगर में वन विभाग की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग, बस्ती में डर का माहौल

गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 3 के शांति नगर में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री का धंधा जोर पकड़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस अवैध जमीन कारोबार को लेकर इलाके में कई बार विवाद, मारपीट और यहां तक कि फायरिंग की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शांति नगर अब अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आम बात हो गई है जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घटने की आशंका बनी रहती है। इन घटनाओं के कारण क्षेत्र के बस्तीवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग की जमीन पर हो रही अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए और शांति नगर में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

इन्हें भी पढ़ें.