अवैध संबंध ने ली जान, पत्नी ने काटा गुप्तांग, हथौड़े से सिर कुचलकर की पति की हत्या
आदित्यपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, आरोपी पत्नी पूजा कुमारी गिरिडीह से गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धीरजगंज मैदान के सामने गौरांग चंद्रमुखी के किराए के मकान में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गिरिडीह जिला के उधनाबाद निवासी राजेश कुमार महथा की उसकी पत्नी पूजा कुमारी ने नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पति के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध के चलते दंपती के बीच अक्सर विवाद होता था। मंगलवार की रात जब राजेश सोया हुआ था तभी पूजा ने पहले उसका गुप्तांग काटा और फिर कंस्ट्रक्शन साइट से हथौड़ा उठाकर सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पूजा तीनों बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के बड़े भाई उमेश महथा के लिखित आवेदन पर आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई (कांड संख्या-228/25, दिनांक 20.07.2025, धारा 103/238/3(5) बीएनएस)। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों की मदद से पूजा कुमारी को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूछताछ के दौरान पूजा ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसका पति फोन पर उसके सामने दूसरी महिलाओं से बातें करता था। वह अक्सर कहती थी मोहब्बत एक से होती है, हजारों से नहीं लेकिन पति की आदतें नहीं बदलीं। इसी आक्रोश में उसने हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त खून से सना हथौड़ा और दो खून लगे स्मार्टफोन भी बरामद किए हैं। इस मामले में थाना प्रभारी विनोद तिर्की, अवर निरीक्षक संतोष कुमार सेन, सुषमा कुजूर, सुधांशु कुमार, सुरेश राम, आरक्षी नितीश कुमार पांडेय, महिला आरक्षी जाही मुर्मू और चालक सोवन हांसदा सहित सशस्त्र बल की भूमिका सराहनीय रही। घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और एक बार फिर पारिवारिक विवादों के चरम परिणति को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है।