जमशेदपुर में सागर स्वीट्स पर मजदूरों का बकाया वेतन नहीं देने का आरोप
राजद नेता अर्जुन यादव ने डीएलसी को पत्र भेज किया हस्तक्षेप का अनुरोध

गम्हरिया : जमशेदपुर के प्रसिद्ध सागर स्वीट्स की आरआईटी क्षेत्र स्थित वर्कशॉप में कार्यरत कारीगर मुकेश मंडल और हेल्पर रंजीत मंडल ने मालिक सागर पर दो महीने का वेतन नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया है। वेतन भुगतान न होने से परेशान दोनों श्रमिकों ने राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव से गम्हरिया स्थित उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई। मजदूरों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अर्जुन प्रसाद यादव ने जमशेदपुर के उप श्रम आयुक्त (डीएलसी) को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने और श्रमिकों को उनका बकाया दिलाने का आग्रह किया है। अर्जुन यादव ने डीएलसी से स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले में किसी अन्य प्रतिनिधि को न भेजते हुए स्वयं जाकर सागर स्वीट्स कार्यालय में उपस्थित होकर विजय और रंजीत मंडल को न्याय दिलाने की कृपा करें। रंजीत मंडल ने डीएलसी को दिए अपने लिखित आवेदन में बताया है कि वह अशोक विहार कॉलोनी, थाना आरआईटी, जिला सरायकेला-खरसावां का निवासी है और सागर स्वीट्स होटल में काम करता था। उसके अनुसार 23,000 रुपये की मजदूरी बकाया है जिसे बार-बार मांगने के बावजूद मालिक द्वारा नहीं दिया जा रहा है। रंजीत ने लिखा है कि वर्तमान में उसकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है किराया और भोजन तक की व्यवस्था मुश्किल हो गई है। उसने मांग की है कि उसकी बकाया मजदूरी तत्काल दिलवाई जाए। जब इस पूरे मामले को लेकर सागर स्वीट्स के मालिक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी। इस चुप्पी ने श्रमिकों की शिकायत को और भी गंभीर बना दिया है। मामले में अब श्रम विभाग की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।