ताज़ा-ख़बर

लेस्लीगंज में मां ने इलाज के लिए 20 दिन के मासूम को 50 हजार में बेचा

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary4 दिन पहलेझारखण्ड

डीसी ने दिए जांच के आदेश, पीड़ित परिवार को मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

लेस्लीगंज में मां ने इलाज के लिए 20 दिन के मासूम को 50 हजार में बेचा

मेदिनीनगर : गरीबी, बीमारी और बेबसी ने एक मां को इतना मजबूर कर दिया कि उसने अपने जिगर के टुकड़े को बेच दिया। पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड के ओरिया पंचायत अंतर्गत लोटवा गांव की पिंकी देवी ने अपने महज़ 20 दिन के बेटे को 50 हजार रुपये में बेच दिया। पिंकी देवी और उनके पति रामचंद्र राम की हालत इतनी दयनीय है कि उनके पास न घर है न जमीन। यहां तक कि आधार और राशन कार्ड भी नहीं बना है जिससे वे किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे। बारिश में झोपड़ी बह जाने के बाद यह परिवार फिलहाल दुर्गा मंडप के एक सरकारी शेड में शरण लिए हुए है। पांच बच्चों की मां पिंकी ने बताया कि इलाज के पैसे जुटाने के लिए उसे मजबूरन छोटे पुत्र को बेचना पड़ा। पति रामचंद्र राम ने भी स्वीकार किया कि पत्नी की जान बचाने के लिए बेटे को बेचना उनकी मजबूरी थी। गांववालों का कहना है कि भूख और तंगहाली ने परिवार को तोड़ दिया। डीसी समीरा एस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और यदि सच सामने आया तो पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल प्रशासन ने पिंकी के परिवार को 20 किलो चावल उपलब्ध कराया है। यह दर्दनाक घटना समाज और सरकार की नीतियों पर गहरे सवाल खड़े करती है।

इन्हें भी पढ़ें.