ताज़ा-ख़बर

एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में छात्रा ने पलामू प्रमंडल में द्वितीय स्थान किया प्राप्त

रिपोर्ट: VBN News Desk377 दिन पहलेझारखण्ड

Manika : बाल शिक्षा निकेतन आवासीय विद्यालय मनिका मे रहकर एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी नैंसी कुमारी पलामू प्रमंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त की है एवं बाल शिक्षा निकेतन आवासीय विद्यालय मनिका में रहकर एकलव्य आवासीय विद्यालय का प्रवेश परीक्षा का तैयारी कर रहे सभी छात्र एवं छात्राएं एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो हुए हैं जिसमें एक विद्यार्थी नैंसी कुमारी पलामू प्रमंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त की है . 43.jpg

44.jpg जिसे लेकर विद्यार्थी नैंसी कुमारी ने एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का तैयारी कर रहे शिक्षक रवि रंजन यादव को इस सफलता के लिए श्रेय बताई है विद्यार्थी नैंसी कुमारी ने बताई की शिक्षक के द्वारा जो हमें सिखाई जाती थी उसे हम मन लगाकर सीखते थे और शिक्षक के द्वारा हम सभी छात्र-छात्राएं को विशेष ध्यान दिया जाता था इस सफलता के पीछे हमारे माता-पिता और हमारे शिक्षक रवि रंजन यादव का अहम योगदान है

विद्यार्थी नैंसी कुमारी ने बताई की हम आगे चलकर मेडिकल का तैयारी करना चाहते हैं हालांकि बाल शिक्षा निकेतन आवासीय विद्यालय में रहकर तैयारी कर रहे सभी छात्र एवं छात्राएं एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए

इन्हें भी पढ़ें.