झारखंड बोर्ड की परीक्षा में कैलाश कुसुम पब्लिक स्कूल के शत प्रतिशत विद्यार्थी हुए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
सफलता का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन व अभिभावकों के साथ को जाता है : रेनू गुप्ता

मेदिनीनगर (पलामू) : स्थानीय बैरिया स्थित कैलाश कुसुम पब्लिक स्कूल के शत प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। सभी विद्यार्थियों ने अव्वल नंबर लाकर कैलाश कुसुम पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। इसमें से 30 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। जबकि विद्यालय की छात्रा नीति कुमारी ने 90 प्रतिशत, तृप्ति ने 88.40 प्रतिशत, मानसी व शाश्वत ने 88 प्रतिशत, तमन्ना व नीरज ने 87 प्रतिशत, रूबी व अमित कुमार ने 85 प्रतिशत, मन्नत ने 84 प्रतिशत, पल्लवी ने 83 प्रतिशत, स्वाति व काजल ने 82.40 प्रतिशत, जानवी, शबनम, जितेंद्र व आकाश ने 81 प्रतिशत, नाजिया, साक्षी, दीनानाथ व अभिषेक ने 80 प्रतिशत, अपराजिता व प्रियंका ने 79 प्रतिशत, किरण व सुजीत कुमार ने 78 प्रतिशत, नंदिनी ने 77.40 प्रतिशत, सूरज, अंकित व रोशन ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यार्थियों की सफलता पर कैलाश कुसुम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रेनू गुप्ता ने सफलता का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षाविदों के बेहतर मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग को दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षाविदों ने बेहतर ढंग से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया है। इसका नतीजा रहा कि शिक्षाविदों के मार्गदर्शन में बच्चों ने कड़ी मेहनत की है। परिणाम सबके सामने है। मौके पर स्कूल के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों ने बड़ी तन्मयता के साथ ईमानदारी से बच्चों ने पढ़ाई की थी। परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है। कहा कि विद्यार्थियों ने बेहतर अंक लाकर अपने माता- पिता, गांव सहित कैलाश कुसुम पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में ट्रेन्ड टीचर के माध्यम से बेहतर शिक्षा दी जाती है। यही कारण है कि बच्चों ने बेहतर परफॉर्म किया है।