ताज़ा-ख़बर

मेरे साथ हुआ पुनः अन्याय, जाऊंगा कोर्ट : केएन त्रिपाठी

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary12 घंटे पहलेझारखण्ड

मतगणना के अंतिम चरण में सील टूटे हुए दोनों ईवीएम के वोट को काउंट कर उन्हें पुनः हराने का काम किया गया है।

मेरे साथ हुआ पुनः अन्याय, जाऊंगा कोर्ट : केएन त्रिपाठी

मेदिनीनगर (पलामू) : मेरे साथ पुण: अन्याय हो गया। पथरा के बूथ नंबर 85 व 87 ईवीएम के सील टूटे हुए थे। उसमें 90 प्रतिशत पोल पाए गए। मतगणना के अंतिम चरण में सील टूटे हुए दोनों ईवीएम के वोट को काउंट कर उन्हें पुनः हराने का काम किया गया है। जबकि बारालोटा के बूथ के एक ईवीएम के सील ठीक था, लेकिन उसकी गिनती नहीं की गई। इस तरह मुझे 890 वोट से हरा दिया गया। यह दुर्भाग्य है कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को बारंबार चीटिंग कर अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो बार के चुनाव में भी उनके साथ बेईमानी की गई थी। कहा कि किसी बूथ पर 90 प्रतिशत पोल हो ही नहीं सकता। पथरा के बूथ वाले ईवीएम के टूटे हुए सील से स्पष्ट संकेत मिलता है कि सील को तोड़कर पुण: पोलिंग किया गया है। कहा कि टूटे हुए सील वाला ईवीएम मतगणना के लिए आया तो उनके काउंटिंग एजेंट ने पर्यवेक्षक को लिखित आवेदन रिसीव कराते हुए गिनती नहीं करने का आग्रह किया। लेकिन अंतिम चरण के बाद दोनों सील टूटे हुए दोनों ईवीएम के मतों की गिनती कर ली गई। जबकि बारालोटा बूथ के सही सलामत ईवीएम के मतों की गिनती नहीं की गई। इस पर ऑब्जेक्शन किया गया लेकिन आरो ने एक न मानी। कहा कि इस अन्याय के खिलाफ वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। क्योंकि उनके साथ ही नहीं बल्कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें.