ताज़ा-ख़बर

सबसे पहले आएगा लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव का परिणाम, पांचवें राउंड से आने लगेंगे रुझान

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

तीन विधानसभा सीटों में सबसे पहले लिट्टीपाड़ा विधानसभा का परिणाम आने की संभावना

सबसे पहले आएगा लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव का परिणाम, पांचवें राउंड से आने लगेंगे रुझान

पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिले में चुनाव परिणामों को लेकर गिनती प्रक्रिया की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले की तीन विधानसभा सीटों में सबसे पहले लिट्टीपाड़ा विधानसभा का परिणाम आने की संभावना है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 272 बूथ हैं। इस बार गिनती के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं, और पूरी प्रक्रिया 14 राउंड में पूरी होगी। गिनती की शुरुआत लिट्टीपाड़ा ब्लॉक के मुड़जोड़ा बूथ नंबर 1 से होगी। इसके बाद क्रमशः हिरणपुर, अमरापाड़ा, और अंत में गोपीकांदर ब्लॉक के बूथों की गिनती होगी। गिनती के पांचवें राउंड तक लिट्टीपाड़ा विधानसभा का रुझान सामने आने लगेगा। वहीं, 2:00 बजे तक लिट्टीपाड़ा विधानसभा का अंतिम परिणाम स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है। जिले की अन्य दो सीटों, पाकुड़ और महेशपुर, के परिणाम आने में थोड़ा समय लग सकता है। इन क्षेत्रों में अंतिम राउंड की गिनती पूरी होने और परिणाम आने में दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक का समय लग सकता है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा का परिणाम सबसे पहले आना संभावित है, जिससे इस क्षेत्र के प्रत्याशियों और समर्थकों में उत्सुकता चरम पर है। वहीं, पाकुड़ और महेशपुर के परिणामों के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। अब देखना यह है कि किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा।

इन्हें भी पढ़ें.