ताज़ा-ख़बर

अटल कप सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार32 दिन पहलेझारखण्ड

प्रारम्भिक मैच में पाकुड़ ने हिरणपुर टीम को सात रन से हराया

अटल कप सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

हिरणपुर :- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिरणपुर स्थित फुटबॉल मैदान में अटल कप सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। जिसका शुभारम्भ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साहा ने किया। कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व उपस्थित लोगों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्पसुमन अर्पित किया। 20 ओवर की इस टूर्नामेंट में पाकुड़ जिले के अलावे भागलपुर , चतरा , कहलगांव , साहेबगंज , नलहाटी सहित 16 टीम भाग ले रहा है। प्रारम्भिक मैच एमसीसी पाकुड़ टीम व आर्मी क्लब हिरणपुर के बीच खेला गया। मैच के पूर्व राष्ट्रीय गान गाया गया। इसके बाद विधिवत खेल की शुभारम्भ की गई व दोनों टीम के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया गया। मैच में पहली बेटिंग करते हुए पाकुड़ टीम निर्धारित ओवर में 184 रन बनाया। इसके जवाब में उतरे हिरणपुर टीम ने 177 रन ही जोड़ पाया । वही मैन ऑफ दी मैच करण सोरेन बने। जिसे पत्रकार विजय कुमार दास ने पुरस्कृतबकिया।आयोजक भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास ने बताया कि इसमें विजेता टीम को शील्ड सहित दो लाख व उप विजेता टीम को एक लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उपस्थित लोगों को समबिधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा द्वारा देशभर में कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।हिरणपुर के भाजपा परिवार द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन कर अच्छा कार्य किया है। इस अवसर पर मुखिया सुलेमान मुर्मू , दीपक साहा , सामा रविदास ,कौशल रविदास , पंकज रविदास , जितेंद्र दास आदि उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.