"सौग़ात-ए-मोदी" अभियान में ईद पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचेगा किट: मिस्फीका हसन
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुस्ताक रजा के द्वारा किया गया.

पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा ‘सौगात-ए-मोदी " किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को पाकुड़ नगर के कूड़ा पाड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मिस्फीका हसन उपस्थित रही . 100 जरूरतमंद लोगों को ‘सौगात-ए-मोदी किट’ वितरित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुस्ताक रजा के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह एक और बहुत अच्छी पहल है। जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, हमने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी बिना किसी भेदभाव के साथ अपने साथ लिया है, जो हमारा मूल मंत्र है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, उसे ये दर्शाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विकास एजेंडा कभी भी वोटों के लिए सौदा नहीं रहा है। पिछले 11 सालों में उन्होंने समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में " सौग़ात - ए - मोदी " अभियान के ज़रिए ईद पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है। मोर्चे के 32 हज़ार पदाधिकारी 32 हज़ार मस्जिदों से सम्पर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को " सौग़ात - ए - मोदी " किट के माध्यम से उपहार स्वरूप ज़रूरत की चीजें पहुंचाएगा। किट में खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े, सेवईं, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होंगे. महिलाओं के लिए किट में सलवार-सूट का कपड़ा होग। यह अभियान गरीब और ज़रूरतमंद अल्पसंख्यक परिजनों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का भी एक प्रयास माना जा रहा है बताया कि इस पहल का मकसद गरीब मुस्लिम परिवारों को भी ईद की खुशियां मनाने का मौका देना है तथा यह भाजपा की अंत्योदय की भावना के अनुरूप है। अली ने कहा कि पार्टी ने हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना से काम किया है और यह पहल भी उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।