ताज़ा-ख़बर

1400 पीस नकली फेवी क्विक बरामद, दुकानदार हिरासत में

रिपोर्ट: VBN News Desk10 दिन पहलेझारखण्ड

इस सिलसिले में दुकान संचालक को हिरासत में लिया गया है।

1400 पीस नकली फेवी क्विक बरामद, दुकानदार हिरासत में

पलामू, । नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायत पर विभिन्न कंपनियां लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नकली फेवी क्विक बेचे जाने की शिकायत पर कंपनी के कर्मी और पुलिस की कार्रवाई में शनिवार काे गुड़पट्टी मार्केट से 1400 पीस नकली फेवी क्विक बरामद हुआ।

इस सिलसिले में दुकान संचालक को हिरासत में लिया गया है। इस सिलसिले में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अंकूर ने एफआइआर दर्ज करने के लिए शहर थाना में आवेदन दिया है।

जानकारी के अनुसार पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा उसके नकली उत्पाद बनाने और बेचने वालों के विरोध जांच की गयी। गुड़पट्टी मार्केट का सर्वे किया, तो पाया कि एक दुकानदार मैसर्स संदीप किराना स्टोर के द्वारा फेवी क्विक का नकली उत्पाद धड़ल्ले से आम ग्राहकों को बेचा जा रहा है, जिसके बाद टीम के जरिये दोपहर 2.30 बजे संदीप किराना दुकान में तलाशी ली गई तो दुकान से 1400 पीस नकली फेवी क्विक बरामद हुई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 7000 रुपया है। जब जांच टीम के जरिये संबंधित समान का बिल मांगा गया तो दुकानदार ने बिल पेश नहीं किया। दुकानदार का नाम संदीप कुमार है।

इधर, संदीप कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे पास एक लड़का आया और उसने बताया कि मैं अपनी दुकान बंद कर रहा हूं और मेरे पास एक पेटी फेविक बचा हुआ है इसको आप ले लीजिए, जिसके बाद मैं बिना जांच किए ले लिया ।

शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.