ताज़ा-ख़बर

विश्रामपुर थाना क्षेत्र में पोकलेन चालक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

रिपोर्ट: VBN News Desk15 दिन पहलेझारखण्ड

पुलिस अभिरक्षा में आरोपी का मेदिनीनगर एमएमसीएच में चल रहा इलाज

विश्रामपुर थाना क्षेत्र में पोकलेन चालक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

रिपोर्ट रधुवीर पांडेय

विश्रामपुर (पलामू) : पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 वर्षीय पोकलेन चालक ने नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी चालक को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई करने बाद बंधक बनाया। सूचना मिलने पर विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर विश्रामपुर थाना लेकर पहुंचे।

आरोपी को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है । पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार विश्रामपुर थाना क्षेत्र के जमारी गांव में सड़क निर्माण कंपनी का अस्थायी कैंप बनाया गया है। इसमें सड़क निर्माण कार्य में लगे सभी वाहन रात में खड़े किए जाते हैं।

शुक्रवार की रात्रि में कैंप में पोकलेन खड़ी कर चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक 15 वर्षीय नाबालिग को दूर अंधेरे में खींच कर ले गया। उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसी बीच नाबालिग के परिजन भी उसे खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़िता ने उन्हें आप बीती बताई। इसे सुनते ही परिजन आरोपी चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया व उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद गांव के काफी संख्या में लोग जमा हो गए। आरोपी का हाथ -पैर बांधा गया। ग्रामीण आरोपी को घेरकर बैठ गए।

सड़क निर्माण कंपनी के कैम्प में मौजूद सुपरवाइजर ने विश्रामपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची व आरोपी को ग्रामीणों से मुक्त कराया। आरोपी युवक बिहार के वैशाली का रहने वाला है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इधर पीड़िता का फर्द बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजा गया है।

इन्हें भी पढ़ें.