बरवाडीह में नए सीएससी केन्द्र सह माहिन ऑनलाइन सेंटर का शुभारंभ, बैंकिंग और ऑनलाइन कार्य की मिलेगी सुविधा
इस केन्द्र के माध्यम से लोग विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बरवाडीह : मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के पास एक नए सीएससी केन्द्र सह माहिन ऑनलाइन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर केन्द्र के संचालक रईश अंसारी ने बताया कि इस केन्द्र पर सभी प्रकार के बैंकिंग और ऑनलाइन कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को यहां उचित मूल्य पर ससमय सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस केन्द्र के माध्यम से लोग विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहक किसी भी कार्य के लिए केन्द्र पर आकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। इस उद्घाटन से क्षेत्र में ऑनलाइन सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी और लोगों को सरकारी व अन्य सेवाओं का लाभ सुलभ रूप से मिलेगा।