जमालपुर सतबहिनी में श्री श्री सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा पंडाल का उद्घाटन, बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने किया पूजा पंडाल का शुभारंभ

गम्हरिया : श्री श्री सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा कमेटी, अंकुर क्लब सतबहिनी, जमालपुर द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी पूजा पंडाल का शुभारंभ बड़े धूमधाम के साथ किया गया। पंडाल का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने अपने कर-कमलों से किया। इस अवसर पर वीएचपी गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई, अंकुर क्लब पूजा कमेटी के अध्यक्ष धनंजय स्वर्णकार सहित रूपेश गोराई, स्वरूप मलिक, सानू सिंह, गौरव झा, के.बी. शास्त्री, अमित पाल, राहुल पाल, किशोर पाल, उत्तम पाल, उत्तम स्वर्णकार, अंकुश पांडे, अभिमन्यु पाल, मोहित दास, संजय लोहार, विमल स्वर्णकार, गुरु पदो स्वर्णकार, राजकुमार स्वर्णकार, जीतू स्वर्णकार, अभिषेक पाल, सुमित पाल, विदेश स्वर्णकार, आशीष स्वर्णकार, आनंद दुबे, शंकर पाल, अभय सिंह, अविनाश पाल, विशाल गोस्वामी और नारायण महतो समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी भारी संख्या में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया। धार्मिक माहौल और भक्ति की भावना से पूरा वातावरण गूंज उठा।