ताज़ा-ख़बर

चार चरणों के संपन्न चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिला जनता का अपार समर्थन: विजय हांसदा

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार136 दिन पहलेझारखण्ड

केंद्र की मोदी सरकार केवल जुमलेबाजी कर जनता को जात और धर्म के नाम पर वोट की राजनीतिक करना चाहती है

पाकुड़। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा ने बुधवार को पाकुड़ ब्लॉक के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। सदर ब्लाक के कालिदासपुर, काला जोड़ा,पोचाथोल सहित अन्य गांव में पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद कर अपनी पार्टी के पक्ष में तीर धनुष चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की। राज सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में राज की जनता को अबुवा आवास, धोती साड़ी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, 125 यूनिट मुफ्त बिजली सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य की जनता को लाभान्वित करने का काम किया। 39.jpg

उनके द्वारा शुरुआत की गई योजनाओं को वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार केवल जुमलेबाजी कर जनता को जात और धर्म के नाम पर वोट की राजनीतिक करना चाहती है ,ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। संविधान बदलने की बात कहने वालो को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को चार चरणों में अबतक संपन्न चुनाव में अपार समर्थन मिला है और इंडिया गठबंधन को जनता का समर्थन मिलता देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोल में अब घबराहट आने लगी है। इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होने के दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से राजमहल सीट पर तीर धनुष पर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव सहित दर्जनों कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.