बिहार में दूसरे चरण के मतदान को लेकर भारत-नेपाल सीमा तीन दिनों तक बंद
जयनगर-जनकपुर रेल सेवा स्थगित, सीमावर्ती जिलों में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त गश्त तेज

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को 9 नवम्बर की सुबह से 11 नवम्बर की शाम तक पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया गया है। मतदान 11 नवम्बर को होगा जिसके मद्देनज़र सीमा सुरक्षा और निगरानी को अभूतपूर्व रूप से सख्त किया गया है। सीमा बंदी के दौरान मधुबनी जिले के जयनगर से नेपाल के जनकपुर तक चलने वाली ट्रेन सेवा भी बंद रहेगी। यह निर्णय चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर रोक और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। बिहार की नेपाल सीमा लगभग 729 किलोमीटर लंबी है जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले शामिल हैं। अररिया जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीमों ने सीमावर्ती इलाकों में रात्रि गश्त तेज कर दी है। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जिले में 90 से अधिक नाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। एसएसबी की 48वीं बटालियन जयनगर ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर नेपाल की ओर जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर रोक की सिफारिश की थी, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। जयनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक एस.एल. मीणा ने बताया कि शनिवार को अंतिम ट्रेन चलेगी, इसके बाद 11 नवम्बर शाम 6 बजे तक परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। सीमा बंदी के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी व्यक्ति या वाहन को सीमा पार करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और भयमुक्त वातावरण में मतदान करें।