जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय रोमांच, टाटा स्टील क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2026 का छठा संस्करण 24 से
चार देशों के 300 से अधिक पर्वतारोही लेंगे भाग, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा क्लाइम्बिंग का केंद्र

जमशेदपुर : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) द्वारा 24 से 27 जनवरी तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2026 के छठे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत, कज़ाखस्तान, उज्बेकिस्तान और नेपाल के 300 से अधिक पर्वतारोही भाग लेंगे। चैंपियनशिप में स्पीड, लीड और बोल्डर क्लाइम्बिंग स्पर्धाएं अंडर-11 से लेकर ओपन श्रेणी तक आयोजित होंगी। 26 जनवरी को टीएसएएफ क्लाइम्बिंग एकेडमी परिसर में ध्वजारोहण समारोह होगा जिसके मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट डी. बी. सुंदरा रामम होंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 27 जनवरी को स्पीड रिले फाइनल के साथ चैंपियनशिप का भव्य समापन होगा। बच्चों के लिए चित्रकला, गोल्फ पुटिंग और ज़ुम्बा जैसी गतिविधियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।