ताज़ा-ख़बर

धोनी की csk ने जीता अपना 5वा आईपीएल ख़िताब

रिपोर्ट: विजय809 दिन पहलेखेल

अब रोहित शर्मा के बाद धोनी भी 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुके है

धोनी की csk ने जीता अपना 5वा आईपीएल ख़िताब

आईपीएल के रोमांचक फाइनल में धोनी की csk ने gt को 5 विकेट से हरा दिया इससे पहले साई susdarsan की 96 की पारी के बदौलत gt ने 215 का विशाल स्कोर खड़ा किया बारिश के कारण csk को 15 ओवरों में 171 का टारगेट मिला जिसे उन्होंने अंतिम बॉल पर चौका लगा कर 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया अब रोहित शर्मा के बाद धोनी भी 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुके है

इन्हें भी पढ़ें.