ताज़ा-ख़बर

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला : पलामू इप्टा ने कुणाल कामरा के समर्थन में जताई एकजुटता

रिपोर्ट: Prem Prakash7 दिन पहलेझारखण्ड

इप्टा ने प्रशासन से अपील की है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला : पलामू इप्टा ने कुणाल कामरा के समर्थन में जताई एकजुटता

मेदिनीनगर : स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में पलामू इप्टा ने एकजुटता व्यक्त करते हुए मुंबई स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब और उसे स्थान देने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है। संगठन ने इस कृत्य को असहिष्णुता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला करार देते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

इप्टा की पलामू इकाई का मानना है कि कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की जनता की भावनाओं को व्यंग्यात्मक रूप में अभिव्यक्त किया, जिसे स्वयं राज्य के उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक राय के रूप में स्वीकार किया था। "50 खोखे – एकदम ओके" वाक्यांश को लेकर महाराष्ट्र की जनता में व्याप्त विचारधारा को उन्होंने हास्य के माध्यम से प्रस्तुत किया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत आता है।

पलामू इप्टा के जिला अध्यक्ष प्रेम भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश सिंह और जिला सचिव रवि शंकर सहित अन्य रंगकर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस प्रकार की हिंसक घटनाएँ साहित्य, संस्कृति और साझी विरासत पर सीधा आघात हैं। यह लोकतांत्रिक मूल्यों और रचनात्मक अभिव्यक्ति के विरोध में उठाया गया कदम है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इप्टा ने प्रशासन से अपील की है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कलाकारों और रचनात्मक अभिव्यक्तियों पर किसी भी प्रकार का दमन न हो। संगठन ने कहा कि ऐसे हमले न केवल कलाकारों की स्वतंत्रता को बाधित करते हैं, बल्कि समाज में असहिष्णुता और भय का माहौल भी उत्पन्न करते हैं, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें.